Betiyaa


बेटियाँ




फूलों के रंग-बिरंगे गुच्छों सी मेहकती हैं ये बेटियाँ। 
पहाड़ों पर नीले-नीले बादलों की आँचल जैसी उड़ती हैं ये बेटियाँ। 
नदियों में खिले कमलों समान सुन्दर हैं ये बेटियाँ। 
समंदर में मिलाने वाली पवित्र मोतियाँ हैं ये बेटियाँ। 
खुशी से मकान को घर बनाती हैं ये बेटियाँ। 
पानी सी स्वच्छ हैं ये बेटियाँ। 
 घर की लक्ष्मी हैं ये बेटियाँ।
बेटों से कम नहीं हैं ये बेटियाँ। 
जीवन के चक्र को चलाती हैं ये बेटियाँ।
घर कि खुशियों को बढ़ाती हैं ये बेटियाँ। 
सबके मन को भाति हैं ये बेटियाँ। 

Comments

Popular posts from this blog

Drippy- The Raindrop

DON'T KILL ME, I AM A TREE!!

DEEPAWALI!!!!